कोरोना वायरस : चाइना के रास्ते आष्ट्रेलिया से बरेली आए मां-बेटे की तबियत खराब, स्वास्थ्य विभाग लेगा सैंपल

151
खबर शेयर करें -

बरेली। कोरोना वायरस की दस्तक भारत में भी हो गई है। संदिग्ध मरीजों में बरेली के आशुतोष सिटी निवासी मां-बेटे को भी रखा गया है। दोनों आस्ट्रेलिया गए थे। वापसी में चाइना के रास्ते भारत आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन को संदेह है कि उन्हें वायरस का प्रभाव है क्योंकि दोनों को खांसी आ रही है। गुरुवार को यानी 6 फरवरी को जिला अस्पताल में उनका सैंपल लिया जाएगा।


आशुतोष सिटी निवासी महिला और बेटे का पासपोर्ट आईवीआरआई के पते पर बना था। दोनों आस्ट्रेलिया गए थे। कुछ दिन पहले ही वापस आए हैं। उनका विमान चाइना होकर आया था।विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश पर आईडीएसपी की टीम ने बुधवार को संदिग्ध लोगों को ट्रैक किया। पता चला कि आशुतोष सिटी निवासी मां-बेटे की तबियत ठीक नहीं है। उनको जुकाम है। पहले आईडीएसपी टीम ने उनको तत्काल सैंपल देने के लिए बुलाया लेकिन पता चला कि दोनों शहर से बाहर हैं।