फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने पेश की मिसाल, कोरोना से राहत के लिए दिए 2 लाख 51 हजार रुपये

166
खबर शेयर करें -

बरेली। फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने 2 लाख 51 हज़ार रुपये की धनराशि चीफ मिनिस्टर रिलीफ फण्ड में दान कर मिसाल पेश की है। फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने कहा की ‘हमारा देश इस वक्त संकट के बीच फंसा है और देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने भारतीय भाईयों और बहनो की मदद करनी चाहिए। मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं कि कुछ जगह योगदान कर के मैं लोगों की मदद कर सकूं। इसलिए मैं सीएम रिलीफ फण्ड में डोनेट कर रहा हूं। उन्होंने कहा की हम कोविड-19 से तभी लड़ सकते हैं जब हम एक साथ खड़े होंगे। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि आगे आएं और अपने हिसाब से लोगों की मदद करें। संस्थान के ट्रस्टी दीप गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त देश बुरे हालातों से गुजर रहा है।

ऐसे में कुछ लोगों ने देश को संभालने का बीड़ा उठाया है जिनमे की हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरा-मेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग , एडमिनिस्ट्रेशन एवं एन जी ओस के लोग शामिल है ।कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ इस जंग में पूरा देश एक साथ नजर आ रहा है। जिस प्रकार माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनता को सन्देश दिया हैं : को- कोई , रो- रोड पर , ना- ना निकले। उसी प्रकार फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयून्स के चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने सभी देशवासियो एवं बरेली वासियो से इस कठिन समय में अपने अपने घर पर रहने की अपील की है।