spot_img

उत्तराखंड में चुनाव के मूड में आई कांग्रेस, हरदा ने फूंका बड़ा बिगुल। 12 को उठाने जा रहे यह कदम

न्यूज जंक्शन 24, काशीपुर ।

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों के मूड में आ चुकी है। इसीलिए पार्टी नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे शुरू हो गए हैं तो लोगों को लुभावने वाले मुद्दे नेताओं की जुबान पर दिखने लगे हैं। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत काशीपुर में थे, तराई में किसानों की बहुतायत को देखते हुए उन्होंने गन्ना भुगतान पर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली एक दिवसीय धरने पर बैठे। उन्होंने कुमाऊं का सबसे बड़ा जिला और बेरोजगारों की बड़ी फौज को देखते हुए उन्होंने ऐलान कर डाला की 11 तारीख से प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने जा रहै हैं। इसी क्रम में 12 सितंबर को वह खुद उपवास पर बैठेंगे। उन्होंने साफ कहा कि सत्ता का रास्ता विरोध से होकर गुजरता है, लिहाजा हर कार्यकर्ता को इस समय जनसमस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रामक होने की जरूरत है। तभी जन समर्थन मिल पाएगा, उन्होंने सरकार से गन्ना किसानों का बकाया भुगतान तत्काल करने की मांग की।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!