
न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी लैब में कोरोना की जांच के शुल्क को कम कर दिया है। इसके लिए अब 2500 रुपये की जगह 1600 रुपये ही देने होंगे। नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव लागू कर दी गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सरकार ने यह बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शुल्क में कमी इसलिए की गई है क्योंकि आरटीपीसीआर टेस्ट किट रीजेन्ट्स और वीटीएम किट के दामों में अब काफी गिरावट आ गई है। पहले निजी प्रयोगशालाएं कोरोना की जांच के लिए 2500 रुपये लेती थी। इसी प्रकार से ट्रूनेट के कन्फर्मेटरी टेस्ट भी अब 1600 रुपये में किए जाएंगे। इससे अधिक शुल्क वसूलने वाले जांच केन्द्रों या प्रयोगशालाओं के खिलाफ एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1897 और उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Be the first to comment