उत्तराखंड की इस फिल्म के गाने को लता दीदी ने दी थी आवाज, राज्य में भी दो दिन का शोक

638
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। आज पूरा देश पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा है। प्रधानमंत्री ने दाे दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य से लता दीदी के लगाव को देखते हुए यहां भी दो दिन के राजकीय शोक का एलान किया है।

लता मंगेशकर का उत्तराखंड से खास लगाव था। उन्होंने राज्य के गढ़वाली भाषा में बनी फिल्म के एक गाने को अपनी आवाजा दी थी। फिल्म का नाम था रैबार, जो साल 1990 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का एक गाना, जिसे लता दीदी ने अपनी आवाजा दी, वह इस फिल्म की पहचान बन गया। ऐसे में इस फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति और यहां की बोली भाषा को वैश्विक पटल मिला।

यह भी पढ़ें 👉  गौ आश्रम में आग लगने से मची अफरा-तफरी, तीन पशु जले, ऐसे बची लोगों की जान

गीत के बोल हैं मन भरमेगे… इस गीत को शब्द देवी प्रसाद सेमवाल ने लिखा था। वहीं संगीत कुंवर सिंह बावला ने बुना था। इस गीत को गाने से पहले लता मंगेशकर ने इसके शब्दों को अर्थ समझा और करीब चार घंटे बाद इस गीत को गाया। जिसके बाद उत्तराखंडी सिनेमा जगत में ये गीत अमर हो गया।



Community-verified icon