उत्तराखंड से लापता इंजीनियर का सात दिन बाद भी सुराग नहीं, इंजीनियरों में आक्रोश

112
# (in Kaladhungi The father attacked the son
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के दून से इंजीनियर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। इस मामले में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजिनियर महासंघ नैनीताल ने इंजीनियर को अगवा करने का अंदेशा जताया है। इंजीनियर की बरामदगी और अगवा करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।

शनिवार को महासंघ ने हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि एनएच खंड देहरादून के अपर सहायक अभियंता इं. अमित चौहान को 12 मई को ठेकेदार उनके घर पर लेने आया था, लेकिन इसके बाद इंजीनियर वापस नहीं लौटे, उनका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ चल रहा है।

उनके पिता ने उत्तरकाशी कोतवाली में लापता होने की तहरीर दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया, जिससे उनके परिवारजन परेशान हैं। कहा कि ठेकेदार की ओर से इंजीनियर को अगवा करने की यह पहली घटना है, जिससे पूरे उत्तराखंड के इंजीनियरों में आक्रोश है। उन्होंने अगवा इंजिनियर को खोजने की मांग की है। साथ ही इंजिनियर को अग़वा करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।