राजधानी देहरादून आने वाली कई ट्रेनें निरस्त, पांच दिनों तक यात्रियों को होगी दिक्कत

415
# general ticket facility in trains
खबर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी के देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें अगले 5 दिनों तक निरस्त कर दी गई हैं । लक्सर से हरिद्वार तक डबल लाइन का काम चल रहा है, इसकी वजह से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएगा। इन ट्रेनों में नई दिल्ली-मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस और सहारनपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। स्टेशन अधीक्षक सीता राम सोनकर ने बताया कि हरिद्वार से लक्सर के बीच डबल लाइन में काम होने के कारण 25 से 29 तक कई ट्रेनें देहरादून से संचालित न होकर दूसरे स्टेशनों से संचालित होगी। साथ ही कई ट्रेनों को निरस्त किया किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  युवती को शादी का झांसा देकर दुराचार, अब डरा-धमका रहा आरोपी
ये ट्रेनें की गईं निरस्त
  • देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
  • देहरादून-सहारनपुर मेल एक्सप्रेस 24 से 29 तक निरस्त रहेगी।
  • मसूरी एक्सप्रेस 25 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
  • लाहौरी एक्सप्रेस 25 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
  • जनशताब्दी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
  • देहरादून-नैनी एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
  • उज्जैन एक्सप्रेस 26 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
  • इंदौर एक्सप्रेस 26 से 30 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
  • सहारनपुर एक्सप्रेस 24 से 29 तक निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें की गईं शार्ट टर्मिनेट
  • देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का 26 से 29 अक्टूबर तक संचालन सहारनपुर से होगा।
  • राप्ती गंगा एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस का संचालन 25 से 28 अक्टूबर तक नजीबाबाद से होगा।
  • देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का संचालन 26 से 28 अक्टूबर तक लखनऊ से होगा।
  • देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन 25 से 29 अक्टूबर तक मुरादाबाद से होगा।
  • देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस को 26 से 28 अक्टूबर तक नजीबाबाद से संचालन होगा।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस तिथि तक पंजीकरण कराएं छात्र-छात्राएं

ऐसे ही लेटेस्ट और रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  नशे की लत पूरी करने के लिए दे दिया मोबाइल लूट की घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।