spot_img

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पकड़ा गया मुन्नाभाई, किसी और की जगह दे रहा था परीक्षा। इस तरह हुआ हेरफेर

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।

उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय की बी.ए तृतीय वर्ष की परीक्षा में तलवाड़ी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक बाहरी छात्र दूसरे छात्र के बदले परीक्षा देते हुये पकड़ा गया। सुबह 10:30 से 12:30 की पाली में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद के आंतरिक उड़नदस्ता दल ने तलवाड़ी डिग्री कॉलेज के छात्र चंदन गिरी पुत्र गोपाल सिंह, ग्राम (रटीसीर) गचकोट, बागेश्वर को मुक्तविश्वविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र मनोज सिंह पुत्र पुष्कर सिंह गुसाईं, ग्राम हरतोली, पोस्टऑफिस तलवाड़ी, चमोली की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया है।
सख्त कार्यवाई के दिये निर्देश
मामले में दल द्वारा तथा परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष द्वारा दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ.पी. एस नेगी ने सभी परीक्षा केंद्राध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि, इस तरह की गड़बड़ियों से बचने के लिए कड़ाई से सभी परीक्षार्थीयों की जांच करें। यदि कोई इस तरह में मामले संज्ञान में आते हैं, तो तत्काल मुकदमा दर्ज कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही सख्त कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के परीक्षार्थीयों को बिल्कुल भी बक्सा नहीं जाएगा।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!