ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग में रात को जागने का झंझट खत्म। जानिए बदलाव

165
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग में अब रात को जागने का झंझट खत्म हो गया। डीएल आवेदक अब सुबह के समय स्लॉट बुक कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग में हो रही परेशानी को देखते हुए विभाग ने यह बदलाव किया है।
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करके कार्यालय आने का समय लिया जाता है। इसके तहत अब तक रात 12 बजे के बाद अगले दिन के स्लॉट बुक होते थे। चुनिंदा स्लॉट होने के कारण बड़ी संख्या में डीएल बनवाने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए थे। जैसे ही टाइम स्लॉट खुलता ये लोग रात में ही सभी स्लॉट बुक कर लेते थे। इस व्यवस्था से डीएल आवेदकों को खासी परेशानी उठानी पड़ती थी। इस समस्या को देखते हुए मुख्यालय ने देर रात स्लॉट बुकिंग व्यवस्था में बदलाव किया है। परिवहन अधिकारियों ने बताया अब अगले दिन का स्लॉट सुबह 8 बजे से बुक होगा।

दो महीने बाद की मिल रही तारीख
लॉकडाउन के बाद शुरू हुई प्रक्रिया में डीएल बनवाना मुश्किल होता जा रहा है। कम स्लॉट और ज्यादा आवेदकों के कारण अधिकांश लोगों को स्लॉट ही नहीं मिल पा रहा। जिन लोगों का स्लॉट बुक हो रहा है, उन्हें भी दो माह बाद की तारीख मिल रही है।