spot_img

अब नहीं होगा बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट, आइए पर्यटन स्थलों का आनंद लेने। सिर्फ यह औपचारिकता करनी जरूरी

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

अगर आप बॉर्डर पर होने वाली दिक्कतों के चलते उत्तराखंड नहीं आ पा रहे हैं तो अब यह दूर हो गई हैं। आप पर्यटन का आनंद उठाने के लिए यहां आ सकते हैं। कुमाऊं के ऊधमसिंह सिंह नगर जिले के बॉर्डर पर होने बाली कोरोना जांच अब नहीं होगी। इसके लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने जांच की व्यवस्था गुरुवार से खत्म कर दी। अब उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सिर्फ देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा। उसके बाद कोई दिक्कत बॉर्डर पर नहीं होगी। विदित रहे कि इस जांच आदि के चलते तमाम पर्यटक कुमाऊं के पर्यटन का लाभ नहीं उठा पा रहे थे, वहीं स्थानीय कारोबारियों को भी जबरसस्त नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!