दहेज में नहीं मिली तो दामाद ने चुरा ली ससुर की कार, काफी दिनों से ठान रखी थी दिल में। पढ़िये गजब मामला

213
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हरिद्वार।

एक युवक को दहेज में कार नहीं मिलना इतना अखर गया कि शादी के बाद ससुर से बहुत कम बात करने लगा। लेकिन ससुर ने यह नहीं सोचा था कि दामाद इस हद तक पहुंच जायेगा कि वह एक दिन कार चोरी जैसा कदम भी उठा सकता है। पुलिस ने कार बरामद कर जब यह बताया कि चोर कोई और नहीं बल्कि उनका दामाद है तो ससुराली हैरान रह गए।
दिल्ली निवासी अनिल गुप्ता जूतों के बड़े कारोबारी हैं। वह परिवार संग गंगा दर्शन के लिए हरिद्वार आए। यहां ब्रह्मपुरी कालोनी में वह अपने एज मित्र के यहां ठहरे थे। उन्होंने अपनी कार पास में मौजूद खाली जगह में खड़ी कर दी। सुबह उठे तो पता चला कि कार गायब है। इससे अनिल गुप्ता परेशान हो गए। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस जांच में जुटी थी। छानबीन के आधार पर पुलिस ने उनके दामाद दिल्ली के शाहदरा निवासी अजय सिंघल से भी पूछताछ की। अजय पहले तो पुलिस से बचते रहे, इससे पुलिस का शक और गहरा गया। जब पुलिस ने कड़ाई की तो चौकाने वाला राज खुलकर सामने आ गया। अजय ने बताया कि ससुर ने उनको देने के लिए कार खरीदी थी, लेकिन दी नहीं। जबकि उन्होंने खुद मांगी थी। इससे वह ससुर से बहुत चिढ़ते थे। जबकि ससुर के पास कारों की कमी नहीं है। बाबजूद उन्होंने मेरी इच्छा पूरी नहीं की। बस तभी से यह ठान लिया था कि कार तो ससुर की ही लूंगा। इस जिद को पूरा करने के लिए वह लंबे समय से उनके पीछे लगा था। हरिद्वार में उसका मिशन पूरा हो गया। उसने बताया कि कार को उसने अपने दोस्त गाजियाबाद निवासी पिंटू शर्मा की मदद से चोरी की थी। पुलिस ने सिंघल की निशानदेही पर कार को नंदगिरी दिल्ली के ब्लाक की पार्किंग से बरामद कर ली है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि चोरी में शामिल पिंटू नाम के सहपाठी की तलाश की जा रही है। इधर, दामाद के चोर निकलने से ससुराली और चोर की पत्नी भी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव- नैनीताल जिले की पोलिंग पार्टियां लौटी, कंट्रोल रूम सील