spot_img

संक्रमित महिला ने डॉक्टर पर की थूकने की कोशिश, मेडिकल टीम से भिड़ी, हरकत देख सब रह गए हक्के बक्के

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

कर्मचारीनगर में कोरोना पॉजिटिव महिला के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) पहुंची तो हंगामा हो गया। महिला बिना मास्क के घर से बाहर निकली और टीम से भिड़ गई। उसने टीम में शामिल महिला डाक्टर को चेहरे पर थूकने की धमकी दे दी। हंगामा होता देख आसपास के लोग जुट गए और समझाकर मामला शांत कराया। महिला डाक्टर ने इस बाबत कोविड कमांड सेंटर सूचना दे दी है। साथ ही आरआरटी के लिए प्रोटेक्शन की मांग की है।

रविवार को जांच में कर्मचारीनगर की 64 वर्षीय एक महिला भी कोरोना पाजिटिव आई थी। आरआरटी के सदस्यों के साथ डा. रिचा गुप्ता संक्रमित महिला के घर गई जिससे उसकी सेहत के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पहले तो संक्रमित महिला ने गेट ही नहीं खोला और टीम को वहां से जाने को कहा जब टीम ने संक्रमित महिला के सेहत की जांच की बात कही तो परिवार भड़क गया। कोरोना पाजिटिव महिला बिना मास्क लगाए घर से बाहर आ गए और टीम से भिड़ गई। वह टीम पर भड़क गई कि वहां क्यों आए हैं, वहां से फौरन चले जाएं। जब टीम ने महिला के संक्रमित होने का हवाला देते हुए मास्क पहनने को कहा तो वह आपे से बाहर हो गई। उसने दो टूक कह दिया कि वह पाजिटिव नहीं है, जांच ही गलत हुई है। इतना ही नहीं, उसने टीम में शामिल एक महिला डाक्टर के चेहरे पर थूकने की धमकी तक दे दी। इतने में आसपड़ोस के लोग भी जुट गए। सभी ने संक्रमिता और उसके परिवार को समझाकर घर के अंदर जाने को कहा।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!