spot_img

मां को कमरे में बंद करके फरार हो गईं दो नाबालिग बहनें, जानिए इसलिए कर डाली उन्होंने यह हरकत।

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।

बच्चे समय मे साथ कितने संवेदनहीन होते जा रहे हैं इसका उदाहरण नैनीताल शहर में देखने को मिला। यहां परिजनों की डांट से क्षुब्ध दो नाबालिग घर से फरार हो गईं और मां को कमरे में बंद कर गईं। पुलिस ने सूचना मिलते ही खोजबीन शुरू कर दी। आखिरकार दोनों को ज्योलिकोट में बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र की रबने वाली एक महिला हाईकोर्ट में नौकरी करती हैं। रविवार सुबह किसी बात को लेकर उन्होंने अपनी 15 और 17 वर्षीय बेटियों को डांट दिया था। इस बात से नाराज दोनों बेटियां घर से भाग गईं और माँ को घर के अंदर बंद कर गईं। माँ ने पड़ोसियों को फोन कर खुद को घर से बाहर निकलवाकर तुरत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत किशोरियों की खोजबीन शुरू कर दी। लोगों से पूछताछ में पता लगा कि दो लड़कियां टैक्सी बुक कराकर हल्द्वानी की ओर निकली है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने पर उक्त किशोरियों के ही टैक्सी में जाने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने टैक्सी चालक को फोन कर वाहन रुकवा लिया और किशोरियों को बरामद कर लिया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि सीडब्लूसी से काउंसलिंग के बाद दोनों किशोरियों को परिजनों को सौप दिया गया है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!