spot_img

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भारी पड़ी पदयात्रा, रावत समेत 300 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा।

न्यूज जंक्शन 24, हरिद्वार ।

बेरोजगारी के मुद्दे पर सिडकुल की पदयात्रा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए भारी पड़ गई। पुलिस ने उनकी इस पदयात्रा को आपदा प्रबंधन अधिनियम के विपरीत माना है। इस पर रावत समेत 300 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। इधर, रावत ने कहा है कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को भाजपा सरकार मुकदमे लगाकर रोक नहीं सकती। सरकार की तानाशाही ही उसके लिए अंतिम कील साबित होगी।
शनिवार को श्रमिकों के शोषण और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिडकुल में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए थे। पुलिस ने इसको कोरोनाकाल में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन बताया।सिडकुल के थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि पूर्व सीएम रावत समेत 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!