भाजपा विधायक फर्त्याल ने दिया पार्टी के नोटिस का जवाब, और कह डाला यह साफ-साफ। तेवर से नेता हैरान

147
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

चम्पावत जिले की लोहाघाट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने अनुशासन हीनता के मामले में पार्टी द्वारा दिये गए नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि पार्टी के नोटिस से हैरान हैं की न्यायोचित मांगों पर भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने जवाब में कहा है कि कोई अनुशासनहीनता उनके स्तर से न की गई है और न कि जा रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आवाज उठाई है वह पहले भी उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।
इधर, विधायक के जवाब का अध्ययन करने के बाद भाजपा की चार अक्टूबर को देहरादून में होने वाली पार्टी बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
भाजपा महामंत्री द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया था कि भाजपा विधायक टनकपुर-जौलजीवी मार्ग के टेंडर में गड़बड़ी को लेकर अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार का बार-बार आरोप लगा रहे हैं। विधायक के यह बयान मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं, इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। यही नहीं विपक्ष को भी सरकार के खिलाफ एक मुद्दा दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर प्रहार- वाहन से पुलिस ने बरामद की नौ लाख की अंग्रेजी शराब, एक तस्कर गिरफ्तार