spot_img

अंडरवियर के नाड़े का फंदा बनाकर बाथरूम में लटक गया कैदी और फिर यह दिखा खतरनाक नजारा


एनजेआर, सितारगंज : सेंट्रल जेल में रविवार को सनसनीखेज हादसा हुआ। नहाने के लिए बाथरूम में गए एक कैदी ने नेकर के नाड़े से फंदा लगाया और पानी की टंकी से लटक गया। मामला सामने आया तो जेल प्रशासन कैदी को लेकर सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक दधिराम मौर्य ने बताया कि रविवार को सजायाफ्ता कैदी सूरत सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी देवकली ठेरा नानकमत्ता जेल के बैरक से अलग बाथरुम में नहाने गया था। वह बाल्टी, साबुन व पहनने वाले कपड़े लेकर बाथरुम में गया था। उसने अपने अंडरवियर के नाड़े को निकालकर फंदा बना लिया। बाथरुम में पानी आपूॢत के लिए लगी पाइप लाइन से लटककर जान दे दी। एक सुरक्षाकर्मी को बाथरुम लगी, जब वह पहुंचा तो हतप्रभ रह गया। कैदी को नीचे उतारकर जेल में तैनात फार्मसिस्ट ने प्राथमिक उपचार किया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक ने बताया कि सूरत सिंह वर्ष 1994 में हत्या के मामले में आरोपी थी। वर्ष 2004 में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गयी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग गया है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!