spot_img

चाइनीज मांझे का कहर, बरेली में दो लोग बुरी तरह जख्मी

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

प्रतिबंध के बावजूद बरेली के बाजार में चाइनीज मांझा बिक रहा है जिससे आये दिन लोग मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं।

ताज़ा मामला शनिवार दोपहर करीब एक बजे का है जब थाना किला के अंतर्गत सुर्खा छावनी के निवासी व डेरी संचालक सलीम घोषी अपने निजी कार्य से जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार कुछ दूर छावनी रोड पर प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा सलीम की आंख के पास से चेहरे को काटता हुआ निकल गया जिससे लहूलुहान पीड़ित ने पास के अस्पताल से इलाज कराया ज़ख्म इतना गहरा था की कई टाँके आये हैं।


पीड़ित का कहना है कि प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे से आए दिन लोगों को चोट लग रही है परन्तु फिर भी बाजारों में चोरी छिपे बेचा जा रहा है। बेचने वालों पर भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जिस से अन्य कोई व्यक्ति चोटिल ना हो सके |

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!