

मुंबई| दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज होगा। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को इसी से जुड़े तीन पोस्ट साझा किए हैं। पहली और तीसरी पोस्ट में सिर्फ काली पृष्ठभूमि है, जबकि दूसरी पोस्ट में पानी के कुछ छींटे दिखाई दे रहे हैं और फिर उस पर लिखा आ रहा है, “ट्रेलर आउट टुमारो।”
फिल्म में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आएंगी। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है।
–आईएएनएस
Be the first to comment