1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों के साथ जा रहे थे पांच लोग, इतनी बड़ी रकम देख पुलिस भी रह गई भौचक

144
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

बहेड़ी-शेरगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने एक गाड़ी से 14 लाख 86 हजार पुराने 500 व 1000 के नोट बरामद किए हैं। नोट चलन से बाहर हैं। पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में मुद्रा का मिश्रण परिचालन अधिनियम के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान रात 12 बजे शेरगढ़ थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने बहेड़ी शेरगढ़ बॉर्डर पर स्थित गन्ना सेंटर के सामने से पांच लोग अब्दुल खालिक पुत्र स्वर्गीय हाजी अब्दुल लतीफ निवासी इफ्तिकार आबाद थाना अनवरगंज जिला कानपुर, जमीर अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी वार्ड नंबर 18 मोहल्ला टांडा कस्बा व थाना बहेड़ी, सुभाष जोशी पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल निवासी वार्ड नंबर 14 मोहल्ला दूधिया मंदिर पहाड़गंज रुद्रपुर उत्तराखंड, प्रह्लाद सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम मानपुर पश्चिम रामपुर रोड हल्द्वानी एवं विनय यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव निवासी नेहरू नगर थाना नजीराबाद जनपद कानपुर को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से सफेद फोर्ड फिएस्टा गाड़ी नंबर यूके 4 K 0330 बरामद हुई। उनके खिलाफ थाना शेरगढ़ में भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड समेत इन राज्यों में 15 अप्रैल तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, जारी हुई यह चेतावनी

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया है।