spot_img

नौ जिलों में ठुड्डी या गले पर मास्क बांधे दिखे तो यह हाल करेगी पुलिस, जानिए एडीजी जोन अविनाश चन्द्र का एक्शन प्लान

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

मंडल के जिलों में कोविड–19 के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बावजूद लोग घर से या तो मास्क लगाये बगैर निकल रहे हैं या फिर मास्क ठुड्डी या गले लटका रहता है पर अब ऐसा नहीं चलेगा। एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने सभी नौ जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई और चालान से बचने के लिए मास्क को गले और ठुड्डी में लटकाए रहते हैं। उनको चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए। मास्क से मुंह और नाक का कवर होना चाहिये। घर से निकलते वक्त जिन लोगों के मुंह और नाक कवर नहीं है। उनके खिलाफ कार्रवाई करें। एडीजी ने फोन से बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा के पुलिस कप्तानों को बगैर मास्क के घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एडीजी के निर्देश के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जिले के सभी थानेदारों को बगैर मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। सोमवार से पुलिस चेकिंग के दौरान बगैर मास्क वालों के ज्यादा चालान करेगी।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!