पुलिस दे रही 50 हजार रुपये पाने का मौका, बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम

324
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24 हल्द्वानी। पुलिस महकमा आपके लिए खास मौका लेकर आया है। वह आपको 50 हजार रुपये (Police get 50 thousand rupees) पाने का मौका दे रही है। इसके लिए आपको पुलिस की मदद करनी होगी। आपको कई सालों से फरार चल रहे 8 बदमाशों को पकड़वाने में पुलिस की सहायता करनी होगी।

हत्या, चोरी, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट में वांछित कुमाऊं के आठ बदमाश कई सालों से फरार चल रहे हैं। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस इन्हें नहीं पकड़ पाई है, जिसके कारण पुलिस ने इन पर इनामी राशि की घोषणा कर दी थी, ताकि आम जनता के पास अगर इन बदमाशों के बारे में कोई सुराग है तो वे पुलिस से साझा करें। मगर इसके बाद भी इन बदमाशों को काेई पता नही चला। इस पर अब इनामी राशि दोगुनी (Police get 50 thousand rupees) कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस तिथि तक पंजीकरण कराएं छात्र-छात्राएं

डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर इन आठों बदमाशों पर पूर्व में घोषित रकम को 25 हजार से बढ़ाकर अब 50 हजार (Police get 50 thousand rupees) कर दिया गया है। अगर आम लोग इन्हें पकड़वाने में पुलिस की मदद करेंगे या कोई सुराग बताएंगे तो उनका नाम गोपनीय रखकर पुरस्कार के तौर पर यह पैसे उन्हें भी मिल सकते हैं। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि फरार बदमाशों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने इनामी राशि बढ़ा दी है। अब 25 की जगह 50 हजार रकम (Police get 50 thousand rupees) की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगोत्री धाम में पुलिस की इस व्यवस्था से व्यापारियों में आक्रोश, बंद की दुकानें
फरार बदमाश और इन दर्ज मुकदमा
  1. अतुल बिष्ट निवासी थाना तल्लीताल: हत्या का प्रयास—-गैंगस्टर
  2. किशोर राम निवासी ग्राम चोपड़ा थाना रामनगर—-हत्या
  3. रजनीश निवासी शीला टाकिज बंधुनगर, बिजनौर यूपी—-हत्या
  4. प्रकाश पंत निवासी पंत्यूड़ा थाना लोहाघाट, चम्पावत—-हत्या
  5. बेलुवा निवासी परवई टोला जिला पूर्वी चंपारन, बिहार—-चोरी
  6. रिजाय निवासी थाना घोड़ासहन पूर्वी चंपारन, बिहार—-चोरी
  7. सुमित शर्मा उर्फ गौरव वाष्णेय, संचालक साईं कोचिंग—-धोखाधड़ी
  8. रविंद्र सिंह निवासी थाना बसंतकुंज नई दिल्ली—-एनडीपीएस एक्ट

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- मुख्यमंत्री ने लिया व्यवस्थाओं का फीडबैंक, जारी किए ये निर्देश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।