उत्तराखंड में आज से खुल रहे कक्षा 1 से ऊपर के स्कूल, मगर ऐसा करना सबके लिए जरूरी

180
# All schools in Haridwar and Rishikesh closed for a week
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में पहली कक्षा से ऊपर के सभी स्कूल आज से खुल जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दिशा में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं। स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइंस फॉलो करने का भी आदेश दिया गया है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच शिक्षा विभाग ने अब स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कड़ी में जहां पहले ही 10वीं 11वीं 12वीं की कक्षाओं को खोलने के आदेश जारी हो चुके हैं। वहीं, अब कक्षा एक से 9वीं तक की कक्षाओं के स्कूलों को भी खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में बस के अंदर फटा बैटरा, बड़ा हादसा टला

हालांकि, अभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही सभी स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइंस फॉलो करने का भी आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  युवती को शादी का झांसा देकर दुराचार, अब डरा-धमका रहा आरोपी

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।