spot_img

अयोध्या मंदिर की भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त निकालने वाले ज्योतिषि को मिली धमकी, पुलिस से शिकायत

एनजे, बेंगलुरू : कर्नाटक के बेलगावी में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की शुभ तिथि निकालने वाले ज्योतिषियों में कथित तौर पर शामिल रहे यहां के एक संस्कृत विद्वान ने फोन पर धमकी मिलने की शिकायत की है। इसके बाद उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। एनआर विजयेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त निकालने को लेकर फोन पर धमकी मिली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरी कर्नाटक के जिला मुख्यालय नगर में शिकायत दर्ज होने के बाद 75 वर्षीय संस्कृत विद्वान के आवास पर एक कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शर्मा ने इस सप्ताह के शुरू में बताया कि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी गोविन्द देव गिरि ने भूमि पूजन की शुभ तिथि तय करने के लिए उनसे संपर्क किया था। वर्षों तक राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे शर्मा ने बताया कि उन्होंने भूमि पूजन के लिए चार तिथियां (29 जुलाई, 31 जुलाई, एक अगस्त और पांच अगस्त) बताई थीं। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को भूमि पूजन के लिए सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक शुभ समय है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!