भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जताई 11 जिलों में बारिश की संभावना

21
# Heavy to very heavy rain warning in Nainital
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण गर्मी से राहत के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने 22 अप्रैल से 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश के आसार है।

यह भी पढ़ें 👉  आईपीएल पर अवैध सट्टा- पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा गैंग, नौ गिरफ्तार

वहीं 22 और 23 अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों को छोड़कर बाकी 11 जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है। इससे सतर्क रहने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में 22 और 23 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना है। बारिश होने पर मैदानी इलाकों में भी राहत मिलने की उम्मीद है।