पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, कुमाऊं के इस सरकारी स्कूल का टीचर दबोचा गया

269
# (investigation against officers of the UKSSSC)
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आज एक और गिरफ्तारी की है। मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले में लोहाघाट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया गया है। यह इस मामले में 29वीं गिरफ्तारी है।

एसटीएफ के अनुसार, आरोपी बलवंत ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया था। उसने करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा कर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था। यह सारा खेल कुमाऊं के ही एक रिजॉर्ट में हुआ। अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है। एसटीएफ अब तक दो रिजॉर्ट की पोल खोल चुकी है। आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है। बलवंत पहले पीसीओ चलाता था। उसके बाद इलेक्ट्रानिक सामान बेचता था। इसके बाद वह शिक्षक बना।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा से की छेड़खानी, विरोध पर भाई पर कर दिया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक बलवंत पहले पीसीओ चलाता था। इसके बाद उसने छोटे-मोटे अन्य कार्य करते हुए इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचने का काम भी शुरू किया था। जिसके बाद वो लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बन गया। इसी दौरान वह नकल माफिया शशिकांत के करीब आया।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में वनों की आग न बुझी तो डीएफओ और रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी होगी तयः सीएम