Corona in kumaun : कुमाऊं विवि की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं स्थगित, यह अपनाई जाएगी प्रक्रिया

167
खबर शेयर करें -

 

नैनीताल : कोरोना संक्रमण की रफ्तार देख अब कुमाऊं विवि ने भी परीक्षाओं पर बड़ा फैसला ले लिया है। विवि ने सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। परीक्षाएं 22 मई से शुरू होने वाली थीं।
कुलपति एनके जोशी ने परीक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और यूजीसी के निर्देशों पर चर्चा की। जिसके बाद कुलपति ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कुमाऊं विवि के कर्मचारी व केन्फील्ड हॉस्टल के छात्र कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इन सब हालात को देखते हुए 22 मई से प्रस्तावित वार्षिक पद्धति की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, सोमवार से अगले सेमेस्टर की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने का निर्णय लिया है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्नातक में प्रथम, तृतीय, पंचम और स्नातकोत्तर में प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित की हैं। 22 मई से प्रस्तावित वार्षिक मोड वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार, यूजीसी और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अध्ययन करने के बाद ही निर्णय लिया जा रहा है। कुलपति ने बताया कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए सोमवार को ऑनलाइन अगले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जो छात्र अगले सेमेस्टर की पढ़ाई करेंगे, वह ऑटो प्रमोट नहीं किए जाएंगे। उन्हें बाद में परीक्षा में शामिल होना होगा।
बैठक में अश्विन जोशी और परीक्षा नियंत्रक कई अधिकारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां हुआ हादसा- ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो छात्राओं की दर्दनाक मौत