spot_img

एप डाउनलोड करिए और सीधे मोबाइल से सुनिये आकाशवाणी

बरेली। आकाशवाणी बरेली को अब एप के जरिए पूरी दुनिया के किसी भी कोने में सुना जा सकता है। अभियांत्रिकी प्रमुख प्रेम सिंह ने बताया कि न्यूजऑनएआईआर एप को मोबाइल में डाउनलोड कर आकाशवाणी बरेली को आसानी से सुना जा सकता है।

केंद्राध्यक्ष मीून खरे ने कहा कि प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के बाद जब उसे ओपन करेंगे तो ऊपर रेडियो आईकन होगा। उस पर क्लिक करने के बाद आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों के नाम आ जाएंगे। बरेली आकाशवाणी को सर्च कर उस पर क्लिक करते ही कार्यक्रमों को सुना जा सकेगा। कार्यक्रम अधिशासी (समन्वय) एमआर यदुवंशी ने कहा कि अभी तक श्रोता 100.4 मेगा हर्ट्ज पर ही आकाशावाणी के कार्यक्रम सुन सकते थे। अब सुबह 5.55 बजे से रात 11.10 बजे तक कहीं भी रहकर कार्यक्रम सुने जा सकते हैं। इससे आकाशवाणी बरेली का दायरा और भी बढ़ जाएगा।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!