spot_img

शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक एकाउंट ई-मेल हैक, पुलिस जांच में जुटी।

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक अकाउंट ईमेल हैक हो गया है। इसको लेकर उनके निजी प्रतिनिधि ने उपमहानिरीक्षक एसटीएफ को पत्र सौंपकर सूचना दी है। कहा है हैकर्स कहीं उनकी ईमेल अकाउंट से कुछ असामाजिक हरकत ना कर दें, इसलिए तत्काल कार्यवाही की जाए। पत्र मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निजी सचिव सोमपाल सिंह की ओर से पुलिस उपमहानिरीक्षक एसपीएफ को दिए गए पत्र में बताया गया है फेसबुक अकाउंट ईमेल आईडी अरविंद पांडे गदरपुर एट द रेट gmail.com से संचालित होता है । शनिवार सुबह उक्त फेसबुक अकाउंट सुबह करीब 8:00 बजे हैक कर लिया गया है। लिहाजा हैक अकाउंट को फिर से प्राप्त कराने एवं असामाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक अकाउंट में अनावश्यक पोस्ट ना करने के लिए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने उक्त पत्र के आधार पर जांच के आदेश कर दिए हैं। पुलिस अधिकारी मंत्री के हैक अकाउंट की जांच में जुट गए हैं।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!