ऊधमसिंह नगर में धधकी भयंकर आग, महिला झुलसी, दो मवेशियों की माैत

178
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के शांतिपुरी नंबर- 4 में बीती देर रात गौशाला में आग लग गई। इससे एक गाय और एक बछिया की झुलसने से मौत हो गई, जबकि एक महिला बुरी तरह झुलस गई। आग लगने से गौशाला में रखा भूसा, कुट्टी मशीन, बगल में बने किचन का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका।

किच्छा तहसील स्थित शांतिपुरी खमिया नंबर-4 गांधीनगर के पास देर रात एक गौशाला में आग लगने से दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई। यही नहीं एक महिला भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई है। आग लगने से कुट्टी मशीन, भूसा और किचन का समान जल कर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक बीते देर रात चंदन सिंह खोलिया के जानवरो के गौशाला में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।

जब तक परिवार और आस पास के लोगों को पता चला, आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग पर काबू पानी की कोशिश की लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। देखते ही देखते आग ने गौशाला को अपने आगोश में ले लिया।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।