होली पर सौगात- रोडवेज कर्मियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की कवायद शुरू

81
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारियों को सरकार ने होली का तोहफा दिया है। संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालकों, परिचालकों को चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक मार्च से मिलेगा।

16 मार्च को इसका आदेश परिवहन निगम ने किया था, जिसके तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, संविदा, आउटसोर्स व विशेष श्रेणी के मैदानी मार्ग श्रेणी के चालकों को एक मार्च से 3.12 रुपये के बजाए 3.21 रुपये प्रति किलोमीटर मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता- लाखों की चरस के साथ अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

जबकि परिचालकों को 2.64 रुपये के बजाए 2.71 रुपये प्रति किमी, पर्वतीय मार्ग के चालकों को 3.65 रुपये के बजाए 3.75 रुपये और परिचालकों को 3.10 रुपये के बजाए 3.19 रुपये प्रति किमी महंगाई भत्ता मिलेगा। इसका आदेश निगम ने आचार संहिता लागू होने से पहले 16 मार्च को जारी कर दिया था।