spot_img

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात किया था होमगार्ड, शराब पी बीच रोड करने लगा डांस। फिर यह हुआ इसका हाल

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।

सरोवरनगरी में आज अनीब-गरीब स्थिति पैदा हो गई। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात किया गया एक होमगार्ड शराब के नशे में नैनीताल में मेन रोड पर नाचने लगा। कुछ ने मना किया तो वह उलझ गया। राहगीरों की शिकायत पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने होमगार्ड का मेडिकल कराया और चालान काट दिया।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल का रहने वाला दिलीप राम बतौर होमगार्ड ट्रैफिक व्यवस्था संचालन के लिए मल्लीताल क्षेत्र में तैनात है। गुरुवार को होमगार्ड दिलीप मल्लीताल में लगी थी। वह वहां डांस कर रहा था तो कभी पर्यटकों के साथ अभद्रता करता।दिलीप ने शराब के नशे में सड़क पर हंगामा भी करना शुरू कर दिया। राहगीरों ने एक पुलिसकर्मी के शराब के नशे में हंगामा काटने की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना पर एएसआई सत्येंद्र गंगोला अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच होमगार्ड को कोतवाली ले आए। लेकिन नशे में धुत होमगार्ड पुलिस कर्मियों से ही भिड़ने लगा।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्ड का मेडिकल चेकअप कराने के बाद 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!