दर्द लेकर आए सैकड़ों लोग दुआ देते हुए लौटे, भारत विकास परिषद ने ऐसे की इनकी सेवा…

205
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : सामाजिक चेतना और विकास के क्षेत्र में जुटे भारत विकास परिषद की काठगोदाम शाखा ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की सेवा की। स्थानीय आर्यसमाज हल्द्वानी में लगे शिविर में 390 रोगियों को जाँच, परामर्श एवँ ओषधियां वितरित की गईं। दर्द लेकर आने वाले रोगी दुआ देते हुए घर लौटे।

प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ विनय खुल्लर ने बताया कि परिषद की हमेशा रचनात्मक पहल रहती है, लोगों का सेवाभाव ही परिषद का मूल उद्देश्य है। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के सी लोहनी, प्रान्तीय संगठन मंत्री डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, आर्यसमाज प्रधान डॉ विनय विद्यालंकार ने दीप प्रज्वलन करके प्रारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जेल का ‌होगा विस्तार, इन सुविधाओं के मद्देनजर तलाशी जाएगी भूमि

शिविर संयोजक विशाल सिंघल ने बताया डॉ के सी लोहनी, डॉ गोविंद चिचवानी, डॉ प्रतिभा गुरुरानी, डॉ विनय खुल्लर, डॉ ज्योत्सना कुन्न्याल, डॉ अतुल राजपाल, डॉ वसीम ,डा अमीर, डॉ आदित्य लोहनी, डॉ नमन लोहनी, डॉ श्रीया मेहता, डॉ अंशुमान, डॉ दीक्षा बमेटा ने 390 रोगियों को परीक्षण करके परामर्श दिया, एवँ शिविर में निःशुल्क शूगर, ब्लड प्रेशर, एवँ औषधियां दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  डेरा कार सेवा प्रमुख की गोली मारकर हत्या, बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद

शिविर में अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, राजेश अग्रवाल, सचिव रश्मि जेन, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, कनिका बमेटा, गरिमा सिंघल, जितेंद्र वंदना देरोलिया, नीलम शर्मा, पारुल, अलका, रेणुका, शेखर त्रिपाठी, दिनेश सनवाल, पंकज जोशी,हरीश पन्त ,बिनोद, भूपेन्द्र आर्य, सोनू आदि ने शिविर में सक्रिय सहयोग किया।