उत्तराखंड में वाहनों की दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों को मिलेगी अब इतनी धनराशि…

558
दुर्घटना
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून : विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में आए दिन कोई न कोई दुर्घटना सामने आ रही है। कभी बरात की बस खाई में गिरी तो कभी कार खाई में गिरने से अनगिनत मौतें हो जा रही हैैं। इससे परिवारों को बड़ा झटका लग रहा है।

हालात यह हो गए हैैं कि कई घरों में तो एक ही चिराग होने और उसके भी दुर्घटना में बुझ जाने से परिजन बेसहारा हो जा रहे हैैं। ऐसे में प्रदेश की धामी सरकार ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तो कसरत तेज की ही है, इसके अलावा निजी व सार्वजनिक वाहनों के दुर्घटना में मौत हो जाने पर मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये राहत निधि देने का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र का महापर्व- हल्द्वानी में दूल्हे के साथ पहुंची दुल्हन ने डाला वोट

धामी मंत्रिमंडल ने 12 अक्टूबर को उत्तराखंड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि के मानक में संशोधन को स्वीकृति दी थी। अब इस क्रम में उत्तराखंड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2022 को अधिसूचित कर दिया गया है। अभी तक उत्तराखंड में दुर्घटना राहत निधि के तहत दुर्घटना में किसी की मौत पर उसके परिजनों को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाती थी। जिसे धामी सरकार ने बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया है। परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।