कार्बेट नेशनल पार्क में आपका स्वागत है, आज से मिलेगी पर्यटकों को यह सुविधा

259
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, रामनगर : पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर है। कार्बेट नेशनल पार्क शनिवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। इसके अलावा अब पर्यटक जंगल के बीच स्थित सभी वन विश्राम गृहों में रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे। पार्क निदेशक धीरज पांडे ने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाई।

नेशनल कार्बेट पार्क देश-दुनिया के पर्यटकों की सर्वाधिक पसंद की जगह है। जहां सालभर पर्यटकों का आवागमन रहता है। इसी कार्बेट पार्क के बिजरानी, ढेला, ढिकाला, झिरना जोन में नाइट स्टे 15 जून से बंद हो गया था। 30 जून से बिजरानी भी डे सफारी के लिए बंद हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त

अब शनिवार से बिजरानी, ढेला व झिरना पर्यटन जोन में नाइट स्टे की सुविधा शुरू हो गई है। पर्यटक यहां बने विश्राम गृह में नाइट स्टे करेंगे। इसके लिए पर्यटकों ने वन विश्राम गृह के कक्ष आनलाइन आरक्षित करा लिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम के निर्देश- चारधाम यात्रा में बेहतर हो यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था

पर्यटन कारोबारियों में जबरदस्त उत्साह

पर्यटन सीजन की शुरूआत होने से स्थानीय कारोबारी भी उत्साहित हैं। पर्यटकों के आने से होटल-रिसार्ट में बुकिंग के अलावा जिप्सी चालक-मालिक, गाइड, टूर आपरेटर व स्थानीय दुकानदारों की आजीविका चलती है।