Corona alert : यह लो, यहां तो फिर से लॉकडाउन की तैयारी, बिगड़ रहे हालात

622
खबर शेयर करें -

बीजिंग : एक एजेंसी के मुताबिक विश्व के अन्य देश जहां कोरोना से बचाव में कहीं आगे निकल चुके हैं, वहीं चीन में कोरोना की स्थिति फिर बिगड़ने लगी है। तेजी से सामने आ रहे केसों को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों में फिर से पाबंदियां बढ़ा दी हैं। यहां तक की इस बात पर भी गहन मंथन हो रहा है की अगर हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य, शिक्षा की दृष्टि से मॉडल बनेंगे इस दूरस्थ विकासखंड के 14 गांव

कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार को देखते हुए नार्थ चीन के फेन्‍यांग शहर में कठोर प्रतिबंध लगा भी दिए गए है। एक अन्‍य शहर होहोट में बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने गाइडलाइन जारी की है कि दुकान, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक पार्क और सार्वजनिक स्‍थानों पर आने जाने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देना जरूरी होगा। इसके अलावा अन्य कहीं भी आने जाने के लिए 72 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट का साथ होना अनिवार्य होगा।