स्मैक की तस्करी कर रहा था सिंचाई विभाग का कनिष्ठ सहायक, यहां चढ़ा पुलिस के हत्थे

61
खबर शेयर करें -

किच्छा। कहते हैं लालच बुरी बला है। ऐसा ही वाकया यहां चरितार्थ हुआ है। पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया तो वह सिंचाई विभाग का कनिष्ठ सहायक निकला। तस्कर लालच में स्मैक की ‌तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध किया गया है।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एसआई राजेन्द्र पन्त बंडिया की ओर विजय कुमार व अजय कुमार के साथ जा रहे थे कि एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। दबोचने पर बोला कि उसके पास कुछ नहीं है, वह एक दोस्त से मिलने आया था। सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश तिवारी निवासी वार्ड 9 कोटी अठवाला थाना रानी पोखरी, जिला देहरादून, हाल पता सिंचाई विभाग अल्मोड़ा में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत बताया। उससे छह ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की बेंच आईडीपीएल ऋषिकेश स्थापित करने के आदेश से अधिवक्ता नाराज, बैठक

पुलिस ने बताया कि उससे 7120 रुपये भी मिले। आरोपी सुरेश अपने दोस्त राजू उर्फ राजू बोरा निवासी खोलरा, अल्मोड़ा के साथ दो दिन पहले अपने अन्य दोस्त की शादी में आया था। वह भी इसके साथ ही था, लेकिन वह इससे पीछे था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।