spot_img

हाईकोर्ट के जज की गाड़ी में बाइक सवार ने मारी टक्कर, पहले भरी हामी फिर हर्जाना भरने से मुकरा। यह हुई कार्रवाई

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।

बाइक सवार की अंधाधुंध रफ्तार से पैदल वालों को ही नहीं बल्कि वाहन सवारों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यहां भी तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने हाइकोर्ट के जज की कार को टक्कर मार दी। जिसमें भारी क्षति हुई। पहले तो बाइक सवार ने हर्जाना भरने की हामी भरी, लेकिन बाद में वह मुकर गया। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
कोतवाल ने बताया कि जज की कार के चालक कृष्ण चंद्र ने पुलिस को सौपी तहरीर में बताया है कि छह सितंबर को वह सरकारी वाहन से हाईकोर्ट जज साहब और उनके परिजनों को लेकर किलबरी से नैनीताल आ रहे थे। हिमालय दर्शन के पास बहुत ही तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने कार में टक्कर मार दी।टक्कर में कार का बम्पर, हेडलाइट, साइड पैनल और चालक की तरफ का गेट बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में बाइक चालक ने भरोसा दिया कि कार में जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई वह करेगा। कंपनी के मुताबिक कार को सही करने पर 60 हजार रुपए की धनराशि खर्च हो रही है। अब जब इस धनराशि का भुगतान करने के लिए बाइक चालक से कहा तो अब आनाकानी कर रहा है। पुलिस ने बाइक चालक तुषार कुमार पुत्र जगदीश चंद्र पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!