spot_img

करीना कपूर दोबारा बनने जा रहीं मां, पिता रणधीर का आया यह बयान

मुंबई : सैफ अली खान जल्द पिता और करीना कपूर मां बनने वाली हैं। फिल्मी दुनिया से छनकर आ रही इस खबर से प्रशंशक काफी खुश हैं । करीना अभी तक एक बच्चे की मां हैं।इस न्यूज को खुद सैफ अली खान ने कन्फर्म किया है।
आपको बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी 2012 में हुई थी। 2016 में इन दोनों ने तैमूर को जन्म दिया था। करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने कहा, ‘दो बच्चे तो होने चाहिए जिससे एक-दसरे को कंपनी मिल सके।’ क्या सच में तैमूर को एक साथी मिलने वाला है?
इससे पहले एक चैट शो में करीना कपूर खान ने बताया था कि सैफ और वह परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
करीना कपूर खान अगली फिल्म ‘तख्त’ में नजर आने वाली हैं।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!