spot_img

सड़क बनाने का अपना वादा भूले विधायक जी, कांग्रेसी लाल

राजू अनेजा, न्यूज जंक्शन 24
लालकुआ। विगत कई वर्षो से टूटे-फूटे हाथी खाना मुख्य मार्ग का पुनर्निर्माण न किये जाने से नाराज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक नवीन दुमका और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्होंने विधायक दुमका का पुतला भी दहन किया ।

शनिवार को कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री भुवन पांडे के नेतृत्व में हाथीखाना में एकत्रित यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार एवं भाजपा विधायक नवीन दुमका के खिलाफ प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेस नेता भुवन पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं जगह-जगह टूटी फूटी जलमग्न सड़को की वजह से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका द्वारा वर्षों से ताल तलैया में तब्दील हाथीखाना मार्ग के
पुनर्निर्माण किए जाने का आश्वासन देने के बावजूद अभी तक उक्त मार्ग में पुणे निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया गया जिसके चलते फलाहारी बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यदि अति शीघ्र उक्त मार्ग का पुनर्निर्माण नहीं करवाया जाता तो वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे
इस दौरान युवा कांग्रेसी नेता इमरान खान ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर भारी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक तरफ लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर वर्षों से ताल तलैया में तब्दील हाथीखाना मुख्य मार्ग की अनदेखी करना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहां कि नगर की विभिन्न कॉलोनियों को जोड़ने वाले मुख्य हाथीखाना मार्ग काफी वर्षों से जर्जर होने की वजह से यह मार्ग अक्सर गंदे पानी के तालाब मेंं तब्दील रहता है।जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले हजारों की तादाद में राहगीरों एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करनाा पड़ता है यही नहीं क्षेत्र के प्रमुख फलाहारी बाबा मंदिर के आश्रम में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस कीचड़ भरे मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। वही गंदे पानी से लबालब भरे उक्त मार्ग के निकट बसे हाथी खाना संजय नगर क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को को हमेशा महामारी फैलने का खतरा बना रहता है उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर अनदेखी का आरोप लगातेेे हुए कहा कि यहां पर निवास करने वाले लोग कई बार उक्त मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके हैं परंतु आज तक उक्त मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए उन्होंने कहा कि जब तक हाथी खाना मार्ग का पुनर्निर्माण नहींं कराया जाएगा तब तक उनकेे द्वारा किया जा रहा जन आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!