spot_img

एमएलसी चुनाव: विनय को हाथोहाथ ले रहे युवा शिक्षक, खूब मिल रहा समर्थन

बरेली। शिक्षक एमएलसी चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं। बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के प्रत्याशी डॉ विनय खंडेलवाल भी ताल ठोंक रहे हैं। डॉ विनय को युवा होने का बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है। शहर से लेकर देहात तक के स्कूलों में युवा शिक्षकों की संख्या 60 फीसदी से ज्यादा है। इनमें से अधिकतर शिक्षक डॉ विनय के साथ
खड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल डॉ विनय पिछले काफी दिनों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

बरेली और मुरादाबाद मण्डल का शायद ही कोई ऐसा स्कूल-कालेज हो जहां उन्होंने विजिट नहीं की हो। इस नाते उनके चेहरे को किसी परिचय की जरूरत ही नहीं है। एमएलसी चुनाव के लिए वोट बनवाने के दौरान भी उन्होंने बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, जेपीनगर, संभल आदि जिलों के स्कूल-कॉलेजों में भी उन्होंने जमकर संपर्क किया था। यह सिलसिला अब और तेज हो गया है। उन्हें युवा साथियों का पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!