spot_img

बड़ी उपलब्धि : 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा को देने जा रहे हैं यह बड़ा पुरस्कार। केंद्र का एतिहासिक फैसला

न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा : केंद्र सरकार की मंशा पर खरा उतरने में अल्मोड़ा ने अपने आपको सिद्ध कर दिया है। भारत सरकार के शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए उत्तराखंड राज्य में से अल्मोड़ा कैंट को पुरुस्कार के लिए चयनित किया है। मोदी 20 अगस्त को स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए चयनित स्थानों की ऑनलाइन घोषणा करेंगे और उसी में संबंधित जिले के डीएम व नगर निकाय के ईओ को सम्मानित करेंगे। बड़ी उपलब्धि से गदगद जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग से डीएम अल्मोड़ा और अधिशासी अधिकारी कैंट को सम्मानित करेंगे। भदौरिया के अनुसार केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास विकास मंत्रालय प्रतिवर्ष यह पुरस्कार देता है। इस पुरस्कार के लिए अल्मोड़ा के कैंट को चयनित किया जाना गौरव की बात है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!