हरीश रावत को लेकर निशंक ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- हरदा भाजपा के मार्गदर्शक

245
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक एक चौंकाने वाला बयान दिया है। निशंक ने हरीश रावत को भाजपा का मार्गदर्शक बताया है।

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा दल है। अब बाकी दलों में कुछ भी नहीं रह गया है, जितने भी अच्छे लोग हैं। वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं और खास तौर पर बसपा के नेताओं को भाजपा में आने के लिए आमंत्रण देना चाहते हैं।

निशंक ने हरीश रावत के उन बयानों पर भी चुटकी ली है, जिसमें हरीश रावत ने हरिद्वार में प्रत्याशी चुनने के लिए अपनी राय नहीं पूछे जाने का आरोप पार्टी संगठन पर लगाया था। इस पर डॉ. निशंक ने कहा कि जो लोग इस तरह से कांग्रेस के भीतर तरह तरह की बातें लिखकर आपसी झगड़ा करते रहते हैं, वह भाजपा के मार्गदर्शक हैं।ऐसे लोगों को इन्हीं कामों में लगाया गया है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।