हल्द्वानी में लगे निशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों को मिली हाईटेक सुविधाएं, उमड़ पड़ी भीड़…

190
खबर शेयर करें -

 

newsjunction24.com
हल्द्वानी : अनियोजित खानपान और रहन-सहन से ज्यादातर लोग बीमारी की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए निशुल्क शिविर काफी कारगर साबित हुआ। शनिवार को काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की ओर से लगाए गए शिविर में जिस तरह की अतिआधुनिक चिकित्सा सुविधाएं दी गई और योग्य चिकित्सकों ने उपचार किया उससे रोगी काफी गदगद नजर आए। करीब 450 रोगियों ने अपनी जाँच आदि कराई। शिविर से दवा लेकर लौटे लोगों ने शिविर के आयोजक डॉक्टर विनय खुल्लर और कालेज के चेयरमैन डॉ अजय पाल को काफी दुवाएं दीं।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ काया कॉलेज के चेयरमेन डॉ अशोक पाल, राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य ने रिबन काटकर किया। डॉ अशोक पाल ने कहा कि काया आयुर्वेद का मकसद जनहित हे। जिसके तहत इस तरह के चिकित्सा शिविरो का आयोजन निरंतर करते रहते हैं। ताकि मंहगी होती चिकित्सा के बीच गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके।

कुमाऊं के जानेमाने आयुर्वेद चिकित्सक एवं कालेज के एमएस डॉ खुल्लर ने बताया शिविर मे शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, निःशुल्क परामर्श डीएमएस डॉ प्रीती तिवारी, डॉ स्वाति भट्ट, डॉ नेहा उपाध्याय, डॉ निवेदिता गिरि, डॉ कल्पना, डॉ सूजॉय, डॉ हरिशंकर, डॉ अंजलि ने दिया।
शिविर मे 20 फीसद गठिया रोगी, 25 फीसद शुगर एवं ब्लड प्रेशर, 15 फीसद त्वचा रोगी, 5 फीसद आँख एवं नाक गला रोगी, 15 फीसद पेट के रोगी समेत शेष सामान्य रोगी थे।

इंटर कालेज की कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं क़ो डॉ स्वाति भट्ट ने कन्याओ क़ो जागरूक करने के लिए पर्सनल हाईजिन के विषय पर व्याख्यान दिया एवं छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। डॉ खुल्लर ने कहा लोगों कें लिए इस तरह के शिविर लगाते रहेंगे, इससे गरीब लोग काफी लाभान्वित होते हैं।

शिविर मे माइक्रो दिनेश सनवाल, ज्योति जोशी, हिताक्षी, हेमा, अमित, रेखा, चंदु डोगरा, बिल्ला, चन्दन आदि ने सहयोग किया।