spot_img

श्री राम मंदिर के निर्माण की खुशी में कांग्रेस नेता सुमित ने किया घर में हवन-पूजन, की लोक कल्याण की कामना

एनजे, हल्द्वानी : बुधवार को भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की नींव रख गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूमिपूजन के बाद देश के करोङो लोगों की उम्मीद साकार होती दिख रही है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास जहां दुल्हन की तरह सजाया गया है तो हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश के बेटे व एआईसीसी सदस्य सुमित हिर्देश ने घर पर हवन-पूजन किया।
युवा नेता सुमित हिर्देश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय के उपरांत प्रभु श्री राम जी के जन्मस्थान पर बनने वाले भव्य राम मंदिर से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है। यह पावन अवसर है। भूमि पूजन के पावन अवसर पर हल्द्वानी स्थित आवास पर प्रभु श्री राम जी की विधिवत पूजा अर्चना कर जगत कल्याण हेतु प्रार्थना की।
सुमित हृदयेश जी ने सभी देशवासियों को इस पावन दिन की बधाई दी व सुप्रीम कोर्ट का भी आभार व्यक्त किया।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!