spot_img

पत्रकार वाले मामले में सांसद, गृहसचिव और पुलिस को नोटिस। हाई कोर्ट ने यह कहा

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।

पत्रकार आकाश नागर के खिलाफ केस दर्ज करने संबंधी मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए सांसद, उत्तराखंड के गृह सचिव और देहरादून स्थित नेहरू कॉलोनी थाना के एसएचओ को नोटिस भेजा है । जिसमें तीनों को 14 अक्टूबर तक इस पर अपना पक्ष रखने को कहा है।
पत्रकार आकाश नागर ने बताया कि हाई कोर्ट नैनीताल के वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने पूरे मामले को तथ्यों के साथ हाईकोर्ट के समक्ष रखा । मैनाली की मजबूत पैरवी पर हाई कोर्ट नैनीताल ने इस मामले में तीनों से पक्ष रखने को कहा है।
गौरतलब है कि पत्रकार नागर ने एक वेब पोर्टल पर “भट्ट की शह पर CM रावत से असंतुष्ट विधायकों का दिल्ली कूच, चुफाल कर रहे नेतृत्व ” नामक शीर्षक से प्रकाशित की थी । उक्त खबर के खिलाफ सांसद ने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नागर हाई कोर्ट चले गए थे।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!