उत्तराखंड की सीमाओं पर अचानक बढ़ी सतर्कता, तैनात की गई पैरामिलिट्री फोर्स। ड्रोन से भी निगरानी, जानिए क्या हुआ…

794
खबर शेयर करें -

News junction 24.com

Loksabha elections 2024:
Uttrakhand news:

Dehradun: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज होने वाला है। इससे पहले ही राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी के मद्देनजर सीमाओं पर निगरानी हो गई है। प्रत्येक बार्डर पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है, ताकि पड़ोसी राज्यों से किसी तरह की तस्करी या हथियार सप्लाई आदि न होने पाए।

पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर दोनों ओर से चेकिंग की जा रही है। खासकर हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व देहरादून जिलों को संवेदनशील मानते हुए यहां सीमाओं पर डेढ़-डेढ़ सेक्शन अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। सीमाओं पर संवेदनशील वाले स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

चुनाव के दौरान पड़ोसी राज्यों से शराब व नकदी तस्करी की काफी घटनाएं सामने आती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीमाएं सील कर चेकिंग बढ़ा दी गई है। यहां अर्धसैनिक बल के साथ संबंधित थाना स्तर की पुलिस भी तैनात की गई है। रात के समय निकलने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग और बाहरी प्रदेशों के वाहन चालकों की जानकारी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस हर जाने वाले संदिग्ध लोगों से उनका आधार, आई डी चेक कर रहे हैं।