spot_img

सन्डे को कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा फेसबुक प्रेमी के साथ हो गई फरार

बरेली। इज्जतनगर की इंटर की छात्रा को लुधियाना के युवक ने फेसबुक पर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। फोन पर बात करने के बाद छात्रा को लेकर फरार हो गया। छात्रा के पिता की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने अपहरण में मुकदमा दर्ज किया है।


इज्जतनगर के कर्मचारी नगर निवासी युवक ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी कोचिंग जाने को घर से निकली थी। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश में कोचिंग सेंटर पहुंची। वहां पता चला कि रविवार को अवकाश है। काफी खोजबीन करने के बाद सोशल मीडिया पर पता चला कि उनकी बेटी लुधियाना के करन सिंह उर्फ संजय चौहान से संपर्क में थी। करन का पता उसके फेसबुक प्रोफाइल से चला।

छात्रा अपना मोबाइल भी घर छोड़कर चली गई, ताकि उसकी लोकेशन पुलिस को न पता चले। आरोपी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही सीडीआर के माध्यम से आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जायेगा। किशोरी की बरामदगी को लेकर दबिशें दी जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!