spot_img

एक लड़की के चक्कर में घनचक्कर बने तीन लड़के, पहले आपस मे जूतमपैजार फिर यहां गुजारी रात

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून

प्यार जब सिर चढ़ कर बोलता है तो कुछ नहीं दिखता। देहरादून में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। विकासनगर में एक ही लड़की से प्यार के चक्कर में तीन युवक ऐसे घनचक्कर बने कि अंत में खुद को असली प्रेमी ठहराने के लिए आपस में ही भिड़ गए। मोहल्ले के बीच में ही तीनों के बीच खूब लात-घूंसे चले। इस बीच किसी ने उनकी वीडियो बना ली और उसको वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। विकास नगर थाना पुलिस ने इनको खोज निकाला और पकड़कर रातभर हवालात में डाल दिया। गुरुवार को तीनों को शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हेंं सुबह जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया तीनों लड़कों में एक विकास नगर का रहने वाला है, तो दूसरा पड़ोस के गांव का है। तीसरा युवक भी देहरादून शहर का रहने वाला है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!