पिकप चालक के लिए काल बना अनियंत्रित वाहन, हुई मौत

84
Accident in Bageshwar
खबर शेयर करें -

रूद्रपुर। यहां बेकाबू पाहन ने पिकप में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, जगतपुरा रुद्रपुर निवासी संतोष यादव (35) पिकअप में माल ढोने का कार्य करता था। बृहस्पतिवार को संतोष पिकअप में माल छोड़ने कटरा बरेली गया था, देर रात वापस लौटते समय लालपुर में एक अज्ञात वाहन ने पिकअप पर टक्कर मार दी।

हादसे में अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के दो बच्चे है।