Uttrakhand big news : बिजली बिल वसूलने गई टीम और अधिकारियों को घेरकर पीटा, सिर फोड़ा और किया यह हाल…

139
खबर शेयर करें -

 

Newsjunction24.com

हरिद्वार (haridwar) : हरिद्वार जिले के रुड़की में पड़ने वाले एक जोरासी गांव में बिजली का बकाया बिल वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम को कुछ लोगों ने घेर लिया और पिटाई कर दी। अभियंता की घड़ी एवं मोबाइल आदि भी छीन कर तोड़ दिए। उनके हाथ में लगी कागजों की फाइल फाड़ डाली। मीटर रीडर के सिर पर कुदाल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पाते ही पुलिस टीम जैसे ही पहुंची कि हमलावर गांव से भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक ने छात्राओं के साथ कर डाली यह शर्मनाक हरकत, मुकदमा दर्ज

शनिवार को एसडीओ अनिता सैनी के नेतृत्व में अवर अभियंता संदीप कुमार, मीटर रीडर कृष्ण पाल समेत कई लाइनमैन और उनका स्टाफ बकाया वसूली करने गांव गए हुए थे, इस दौरान टीम एक 40000 के बकायदार का कनेक्शन काटने पहुंची थी। तभी तीन चार लोगों ने टीम को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। जब तक टीम में शामिल अवर अभियंता संदीप कुमार एवं मीटर रीडिंग कृष्ण पाल कुछ समझ पाते कि कुछ लोग मौके पर आ गए और उन्होंने हंगामा करते हुए टीम को घेर लिया। कुछ देर बाद अधिकारी और टीम को पीटना शुरू कर दिया। कृष्ण पाल के सिर में एक आरोपित ने कुदाल से हमला कर दिया, जिसमें वह लहूलुहान होकर गिर गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है।